हर घर दस्तक’ कोरोना टीकाकरण जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हर घर दस्तक' कोरोना टीकाकरण जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धर्मशाला, 22 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।   भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रीय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो हमीरपुर द्वारा आज धर्मशाला में 'हर घर दस्तक' मुफ्त कोरोना टीकाकरण के अन्तर्गत 4 दिवसीय मोबाइल वैन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। कोरोना टीकाकरण जागरूकता मोबाइल वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल बैन जिला कांगड़ा के अलग-अलग ब्लॉकों में जाकर लोगों को ऑडियो जिंगल्स द्वारा व पम्पलेट, मास्क बांट कर लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करेगी। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक के माध्यम द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज व 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
    इस मौक पर एमओएच डॉ. विक्रम कटोच और जिला टीकाकरण अधिकारी सौरभ रतन भी मौजूद रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने