आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच तथा आंगनबाड़ी सहायिका के भरे जाएंगे 09 पद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच तथा आंगनबाड़ी सहायिका के भरे जाएंगे 09 पद
देहरा 05 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) ।   बाल विकास परियोजना परागपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच तथा सहायिका के 09 पद भरे जाएंगे। ग्राम पंचायत घियोरी के घियोरी-11 तथा नैणवही, धजाग के कडोल, कनोल के लोअर कनेाल तथा बढहूं के लोअर बढहूं केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाएंगे। वहीं ग्राम पंचायत चनौर के त्यामल-1, डाडासीबा के बतवाड़, कलोहा के काकडबड, कौलापुर के जटौली चाकरां, चैली के वसालग, गरली के महाला, भलवाल के लोअर भलवाल, हार के मिटटा एवं कसबाजगीर के सेरी केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 23 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे साक्षात्कार का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर के कार्यालय में एसडीएम देहरा की अध्यक्षता में किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी और उनकी आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए जमा दो जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अति आवश्यक है। उम्मीदवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन कर्ता का नाम 1 जनवरी 2020 को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे में शामिल होना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए संबंधित पर्यवेक्षक या बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर से 01970245214 पर संपर्क कर सकते हैं।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने